Janjgir News : आराध्या ने कत्थक नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति दी, लोगों की खूब तालियां बटोरी

जांजगीर-चाम्पा. आराध्या अघरिया D/o बिंदुलता
विश्वनाथ अघरिया उम्र 10 वर्ष जो कि नगर स्थित E.T. J.K.National school के कक्षा 5 वीं में पढ़ते हुए अपने कत्थक गुरु एकता अग्रवाल से प्रशिक्षित ने छत्तीसगढ़ के चौबीसवें स्थापना दिवस समारोह, जो की जांजगीर चांपा जिले में 05/11/2024 को आयोजित हुआ था, उसमें कत्थक नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति दी तथा मुख्य अतिथि राजेश मुणत, राघवेन्द्र सिंह ( विधायक अकलतरा) व्यास कश्यप ( विधायक जांजगीर) शेषराज हरवंश (विधायक पामगढ़) कलेक्टर आकाश छिकारा के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए अपने जिला एवम् अपने नगर अकलतरा के साथ साथ अपने माता पिता को गौरांवित किया.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!