Kisaan School : किसान स्कूल में केन्द्रीय तसर अनुसंधान केंद्र रांची के मार्गदर्शन में महिलाओं को 45 दिवसीय दिया जा रहा प्रशिक्षण, ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में केन्द्रीय तसर अनुसंधान केंद्र रांची के मार्गदर्शन में महिलाओं को 45 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने देश के पहले किसान स्कूल में ट्रेनर रामाधार देवांगन के द्वारा जानकारी दी जा रही है. केन्द्रीय तसर अनुसंधान केंद्र रांची के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां ट्रेनिंग में केन्द्रीय तसर अनुसंधान केंद्र रांची के परियोजना सहायक शेखर कुमार और रेशम विभाग के वैज्ञानिक ( डी ) दिनेश कुमार पहुंचे थे. कुछ दिनों बाद केन्द्रीय तसर अनुसंधान केंद्र रांची के डायरेक्टर डॉ. बीएन चौधरी भी आएंगे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

ट्रेनिंग ले रही महिलाओं ने कहा कि तसर के प्रशिक्षण के बाद उन्हें घर बैठे रोजगार मिल सकता है और वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं. साथ ही, हुनर सीखने के बाद आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

ट्रेनर रामाधार देवांगन ने कहा कि 45 दिनों के तसर प्रशिक्षण में महिलाओं को हाथकरघा चलाने की हर बारीकी के साथ ही कपड़ा बुनने की अभी प्राथमिक जानकारी दी जा रही है. शुरू में सूती के वस्त्र में धागाकरण करना सिखाया जा रहा है, फिर कोसा से बुनकरी का कार्य कराया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!