JanjgirChampa Big News : जिला प्रशासन की जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक ही रात में 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई, ट्रैक्टर, हाइवा और जेसीबी वाहन पर कार्रवाई, नदियों में रेत के उत्खनन पर कार्रवाई, खनिज विभाग के साथ टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई, पुलिस बल रहा मौजूद, कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करने दिए थे निर्देश…

जांजगीर-चाम्पा. जिला प्रशासन ने जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है और एक ही रात में 50 से ज्यादा रेत परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई की है. खनिज विभाग की टीम के साथ तहसीलदारों ने कार्रवाई की है. कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद, टास्क फोर्स बनाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल मौजूद था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

प्रशासन की टीम ने चाम्पा में 1 हाईवा, बिर्रा में 16 ट्रैक्टर और बलौदा क्षेत्र में 8 टैक्टर, 1 टिप्पर समेत 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कम्प है. जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!