जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद स्थगित हो गई. डीएमएफ और सीएसआर के तहत किए कार्यों के अलावा अन्य कार्यों की जानकारी नहीं मिली. इसे लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक स्थगित कर दिया. बैठक में 29 एजेंडा रखे गए थे, जिन पर चर्चा नहीं हो सकी. अफसरों की लापरवाही भी नजर आई और वक्त पर अफसर नहीं पहुंचे, वहीं कुछ ने अधीनस्थ अफसरों को भेज दिया.
बैठक में अफसर वक्त पर नहीं आते, पूरी जानकारी लेकर अफसर मौजूद नहीं होते, उच्च अफसर के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी को भेज दिया जाता है. इस सब बातों को लेकर जिला पंचायत की बैठक स्थगित की गई.