सक्ती. सक्ती में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से गाय के बछड़े की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ BNS की धारा 125(A), 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सक्ती के वार्ड 13 निवासी उमंग अग्रवाल ने बताया कि वह गौ सेवा समिति सक्ती में सदस्य है. अपने दोस्तों के साथ टहलने निकला था और देखा कि अग्रसेन चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से गाय के बछड़े की मौत हो गई. पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.