जांजगीर-चांपा. पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर-ढाबाडीह गांव की लीलागर नदी में बहे युवक की लाश 26 घण्टे बाद मिली है. एनीकट को सायकल से पार करते वक्त युवक बह गया था और अब SDRF, DDRF ने उसका शव बरामद कर लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धनगांव का रहने वाला युवक, साइकिल से एनीकट को पार कर रहा था, तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गया था और साइकिल वहां अटक गई थी. मौके से साइकिल और चप्पल मिली थी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई थी और अब 26 घंटे बाद युवक की लाश मिल गई है. फिलहाल, परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.