Pamgarh Big News : एनीकट को पार करते बहे युवक की 26 घण्टे बाद लाश मिली, SDRF और DDRF के रेस्क्यू में शव बरामद…

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर-ढाबाडीह गांव की लीलागर नदी में बहे युवक की लाश 26 घण्टे बाद मिली है. एनीकट को सायकल से पार करते वक्त युवक बह गया था और अब SDRF, DDRF ने उसका शव बरामद कर लिया है.



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धनगांव का रहने वाला युवक, साइकिल से एनीकट को पार कर रहा था, तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गया था और साइकिल वहां अटक गई थी. मौके से साइकिल और चप्पल मिली थी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई थी और अब 26 घंटे बाद युवक की लाश मिल गई है. फिलहाल, परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!