Janjgir News : क़ृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले पांच किसान हुए सम्मानित, जांजगीर-चाम्पा के अलावा सक्ती और रायगढ़ के किसानों का हुआ सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. क़ृषि विज्ञान केंद्र ने क़ृषि क्षेत्र में नवाचार का काम कर छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले स्थानीय जिले समेत पडोसी सक्ती और रायगढ़ के पांच किसानों को सम्मानित किया है। यह सम्मान एसपी विजय कुमार पाण्डेय के हाथों प्रदान किया गया।



क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ के डी महंत ने बताया कि क़ृषि अवशेष से कपड़ा बनाने वाले बलौदा ब्लॉक के सिवनी गाँव के कृषक संगवारी रामाधार देवांगन को एसपी विजय कुमार पाण्डेय के हाथों सम्मानित किया गया। जिन्होंने अलसी, भिंडी, चेच भाजी, अमारी भाजी, केला के तने से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल और बिहान टीम के साथ कपड़ा बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री और और कई मंत्रियो को शाल और जैकेट भेंट कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief Arrest : चोरी करने के बाद माहौल देखने पहुंचे थे चोर, तब पुजारी ने चोरों को पहचान लिया, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, 3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव को छत्तीसगढ़ की 36 भाजियो पर अनुसन्धान, विलुप्त चीजों को सहेजने, देशी बीजो का संरक्षण और संवर्धन, किसानों के सहयोग से किसानों के लिए किसान स्कूल खोलकर जिले का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले दीनदयाल यादव का सम्मान किया गया। पडोसी जिला सक्ती के जाजंग की महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रीय क़ृषि कर्मण पुरुष्कार से सम्मानित महिला किसान श्रीमती सुशीला गबेल, रायगढ़ जिले के खरसिया के कटौद गाँव के प्राकृतिक खेती करने वाले नारायण गबेल तथा रायगढ़ जिले के कोड़केल लैलूंगा के प्रगतिशील किसान गेंदा बाबा के नाम से मशहूर विद्याधर पटेल को उत्कृष्ट नवाचारी कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि और पशुपालन क्षेत्र महत्वपूर्ण कड़ी के रूप काम करेंगी बिहान की दीदियां : केडी महंत, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

इस अवसर पर क़ृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार, डॉ राजीव दीक्षित, डॉ रंजीत मोदी, डॉ आशुलता ध्रुव, डॉ प्रदीप बनाफर, डॉ आशीष प्रधान, डॉ शशिकांत सूर्यवंशी, चंद्र शेखर खरे, मंगल, राजेश यादव, समेत अन्य वैज्ञानिकगण, किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!