जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण की महानदी और रिंगनी के नाला में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान लोगों की जान बचाने के लिए आपदा बचाव दल द्वारा बचाने का अभ्यास किया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर आरके तम्बोली, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मॉक ड्रिल में मोटर बोट, स्क्यूबा डाइविंग, लाइफ जैकेट, सर्च लाइट और विभिन्न प्रकार के बचाव उपकरण का प्रयोग कर बचाव कार्य का मॉक ड्रिल किया गया.