Janjgir News : हाथों पर रंग, शहर में चमक: भीमा तालाब में युवाओं की अनोखी पहल

जांजगीर शहर के भीमा तालाब परिसर में युवाओं के संगठन युवा जांजगीर द्वारा एक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान संगठन की सामाजिक पहल “चित्रांग” परियोजना के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी प्राप्त हुआ।



अभियान के दौरान तालाब परिसर और आसपास फैले कचरे की साफ़-सफाई की गई। इसके साथ ही एकत्रित किए गए PET प्लास्टिक बोतलों और 5 लीटर के तेल के प्लास्टिक डिब्बों को अपसाइक्लिंग के माध्यम से रंग-बिरंगे गमलों में बदला गया। इन गमलों में आगामी दिनों में छोटे पौधे और फूल लगाए जाएंगे।

प्लास्टिक को रंगते और सफाई करते समय स्वयंसेवकों के हाथ और कपड़े गंदे हो गए, जिसे युवाओं ने शहर को साफ़ और सुंदर बनाने के अपने प्रयास का हिस्सा माना। इस गतिविधि के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए मेहनत और सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे सीताराम वैष्णव

तैयार किए गए गमलों को उसी स्थान पर रखा गया है जहाँ सफाई की गई, ताकि भविष्य में पौधे लगाए जाने के बाद क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे और लोग ऐसे स्वच्छ व सजे हुए स्थानों को गंदा न करें। यह पहल यह भी दर्शाती है कि प्लास्टिक कचरे का रचनात्मक पुनः उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सकारात्मक योगदान दिया जा सकता है।

यह अभियान वार्ड क्रमांक 13, जांजगीर के पार्षद पंकज कहरा के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं का सम्मेलन सम्पन्न, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुआ मंथन

युवा जांजगीर द्वारा जांजगीर जिले में प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। संगठन का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना विकसित करना है।

चित्रांग परियोजना के माध्यम से युवा जांजगीर जांजगीर को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रति जागरूक शहर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।

संगठन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखें और ऐसे अभियानों में भाग लेकर शहर के विकास में सहयोग करें। ‎

इसे भी पढ़े -  Champa News : स्वयं ब्रम्हांड के स्वामी हैं भगवान श्रीकृष्ण, जाटा में बिहान की महिलाओ द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पंचम दिवस श्री बाल कृष्ण चरित्र का वर्णन

error: Content is protected !!