जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के मुड़पार ( चु ) के सरपंच की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, रैपिड एंटीजन से जांच में रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
पॉजिटिव मिल चुके जनपद के कर्मचारी के संपर्क में आए थे सरपंच, भेजा गया कोविड अस्पताल जांजगीर
पामगढ़ बीएमओ सौरभ यादव ने की पुष्टि.
पामगढ़ के अस्पताल में की गई रैपिड एंटीजन से जांच, जांच में कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
अब पॉजिटिव मिले सरपंच के कांटैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि 15 से 20 लोग सरपंच में आए हैं, इनकी जानकारी ली जा रही है. इसके बाद सैम्पल लिया जाएगा.