जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतवर्ष की आजादी का 74वां स्वतंत्रता दिवस ससम्मानपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं, षिक्षिक-षिक्षिकाओं, अभिभावकगणों, अतिथिगणों व प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों का स्क्रिनिंग कर अभिवादन किया गया.
15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व का शुभांरभ प्रथम मुख्य आगंतुक अभिभावक के रूप में रविन्द्र तिवारी, विष्णु धानुका, श्रीमती बबिता धानुका, विनोद धानुका एवं अतिथिगण शाला निदेशक आलोक अग्रवाल, संरक्षक श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल व विद्यालय के डायरेक्टर संजय सिंह, सुश्री रोषैल अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, तथा शाला की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा अमर जवान शहीदों के तैल्यचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा किया गया.
राष्ट्रगान पष्चात् स्वतंत्रता दिवस में स्वतंत्रता संग्राम के समस्त राष्ट्रीय शहीदों व राष्ट्र निर्माणकर्ताओं को स्मरण एवं नमन किया गया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का प्रसारण जी-मीट ऐप द्वारा किया गया, जिसके द्वारा पालक एवं बच्चें कार्यक्रम घर बैठे सम्मिलित हो सके.
स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के अपने अभिभाषण में स्वतंत्रता की शुभकामनाएं दी एवं वीर जवानों को संबोधन किया तथा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के महत्व के साथ कोविड-19 के बारे के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा कोरोना वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसी क्रम में षिक्षिका वर्षा सिंह, एष्वर्या ब्रिजवानी , छात्राए अदीति साहू तथा दर्षना पान्डेय द्वारा आॅनलाईन भाषण प्रस्तुत किया गया.
प्री-प्रायमरी के नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा फेंन्सी ड्रेस की आनलाईन प्रस्तुती दी गई. वंषिका शर्मा एवं आर्ची बजाज द्वारा नृत्य की आनलाईन प्रस्तुती दी गई. भव्य कहरा द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया. अतिथिगण श्रीमती बबिता धानुका तथा सुश्री रोषैल अग्रवाल द्वारा अपने अमृत वचनो से कार्यक्रम को सुषोभित किया गया. अभिभावक श्रीमती माहेष्वरी पाण्डेय आॅनलाईन कक्षा में शिक्षको की सराहना की.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर एन्जॉय ग्रुप नैला जांजगीर को कोरोना वारियर्स का सम्मान दिया गया. इनके द्वारा लॉक ₹डाउन पीरियड में पूरे शहर में मास्क और सैनटाजर तथा राशन समार्गी का वितरण किया गया साथ ही पुलिस और डॉक्टर के साथ मिलकर पुरे लाक डाउन के दौर में अपने पास से पैसा लगा कर समाज की सेवा किया और दिन भर सिर्फ और सिर्फ समाज के सेवा में लीन रहे.
कार्यक्रम के अंत में नऐ षिक्षिकोे को स्वागत प्रषस्ति पत्र एवं फाईल फोल्डर तथा अपराजिता का कप देकर सम्मानित किया गया.
उत्कृष्ट कार्य 2019-20 में प्रदर्षन हेतु श्रीमती शीतल राठौर, श्रीमती प्राची पाठक, सुश्री रष्मि थौरानी, सुश्री वर्षा सिंह, सुश्री प्रियंका शर्मा व विनीत देंवागंन, अनूप प्रकाष, भानू मधुकर, को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल एवं प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई पे्रषित की गयी. विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उन सभी अभिभावको को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल मे एकमुष्त शुल्क जमा कर विद्यालय को सहयोग प्रदान किया.
विद्यालय के चार वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ कर्मचारियों श्रीमती सुनीता राजपूत, श्रीमती भिष्मिता साहू, शांतनू जाना, विकास साहू और सनत सूर्यवंषी को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया.