जांजगीर-चाम्पा.
चांपा सदरबाजार स्थित साइकिल और पेंट की दुकान में लगी आग.
दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने किया जा रहा प्रयास
चाम्पा की घनी आबादी वाले इलाके में मौजूद है आगजनी वाली दुकान.
शीघ्र ही आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो बस्ती में आग फैलने की बन सकती है संभावना.
आग से हुआ बड़ा नुकसान, आंकलन अभी नहीं.
प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर.