पिकअप ने बाइक सवार 2 भाई को टक्कर मारी, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा बाल-बाल बचा, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के स्टेशन के पीछे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 भाई को टक्कर मार दी. हादसे में 1 भाई की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा बाल-बाल बचा है. पुलिस ने सूचना के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि कल्याणपुर गांव के लच्छीराम साहू ( 55 वर्ष ) और उसका भाई लेखराम साहू ( 45 वर्ष ) अकलतरा के रास्ते बलौदा जा रहे थे. वे अकलतरा के स्टेशन के पीछे पहुंचे थे कि तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 55 साल के लच्छीराम साहू की मौके पर ही मौत हो गई. उसका भाई लेखराम बाल-बाल बचा है.
हादसे के बाद पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद घटनाकारित वाहन को थाने में निरुद्ध किया गया है और आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. मामले में मर्ग कायम किया गया है और हास्पिटल से मेमो मिलने के बाद 304-ए के तहत जुर्म दर्ज किया जाएगा.



error: Content is protected !!