जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में जांजगीर मोड़ के पास एनएच-49 की डिवाइडर से बाइक टकरा गई. बाइक से गिरकर हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, 2 युवक घायल हुए हैं, जिसमें 1 युवक की हालत गंभीर है. अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांजगीर से बाइक में सवार होकर 3 युवक सिल्ली गांव जा रहे थे. वे अकलतरा पहुंचे थे कि जांजगीर मोड़ के पास एनएच-49 पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई और तीनों युवक सड़क पर गिर गए.
हादसे में जांजगीर के रहने वाले 1 युवक राजेश यादव की मौत हो गई, वहीं पामगढ़ क्षेत्र के सिल्ली गांव के दयाराम यादव और सोनी यादव को चोट आई. दयाराम को गंभीर चोट आई है, उसे अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.