जांजगीर-चाम्पा.
पामगढ़ ब्लॉक में आज मिले 6 मरीज, पामगढ़ थाने के एएसआई और क्षेत्र के एक भाजपा नेता की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अकलतरा के भी 1 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
पामगढ़ – 5 मरीज ( थाने में पदस्थ एएसआई भी शामिल )
भलवाही गांव – 1 मरीज
अकलतरा – 1 मरीज ( पामगढ़ अस्पताल में हुई जांच, रिपोर्ट आई पॉजिटिव )
आपको बता दें, पामगढ़ में लगातार मरीज मिल रहे हैं. भलवाही गांव में भी पहले मरीज मिल चुके हैं. अकलतरा में जो मरीज मिला है, उसके परिवार के दूसरे लोग भी पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं.