10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक भी जब्त, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर (भा. पु. से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह (रा पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा बीएस खूंटिया (रा पु से) के द्वारा लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा आदि पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है.
जिसके पालन में 27.9.20 को शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामभाठा में घेराबंदी कर आरोपी मोहर साय साहू को अवैध शराब के साथ मौके पर पकड़ा गया आरोपी मोहर साय साहू पिता गौरीशंकर उम्र 49 वर्ष निवासी रामभाठा, थाना डभरा के कब्जे से 2 नग पीले रंग के प्लास्टिक जेरकिन में कुल 10 लीटर अवैध महुआ शराब एव परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल कुल कीमत 36000/- रु को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेंद्र बंजारे, उप निरीक्षक नवीन पटेल प्र. आर.विद्या सागर द्विवेदी, आर. लक्ष्मीकांत लहरे, आर.शरद सिदार का योगदान रहा।



error: Content is protected !!