जांजगीर-चाम्पा.
पामगढ़ ब्लॉक में आज 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक ही गांव में मिले 10 मरीज, ब्लॉक के 9 गांवों में मिले मरीज, खरौद और शिवरीनारायण में भी मिले मरीज,
ब्लॉक में आज यहां मिले मरीज –
पामगढ़ – 4 मरीज
कोडाभाट – 10 मरीज
मेंऊभाठा – 3 मरीज
मेंहदी – 1 मरीज
भदरा – 1 मरीज
भिलौनी – 1 मरीज
कुटराबोड़ – 1 मरीज
ढाबाडीह – 1 मरीज
हेड़सपुर – 1 मरीज
खरौद के अस्पताल में 25 लोगों की जांच हुई, इसमें खरौद और शिवरीनारायण के 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आपको बता दें, पामगढ़ अस्पताल में आज 54 सैम्पल की जांच हुई. कोड़ाभाट में 25 और हेड़सपुर गांव में 22 सैम्पल की जांच हुई.
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अलर्ट है और मरीज के सम्पर्क में आए लोगों का सैम्पल लिया जा रहा है.