जांजगीर-चाम्पा.
पामगढ़ में चपरासी समेत 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, पामगढ़ अस्पताल में हुई जांच में मस्तूरी ब्लॉक के 4 मरीज मिले,
आपको बता दें, पामगढ़ ब्लॉक में कोरोना के अभी 3 दिनों में कम मामले सामने आ रहे हैं, यह राहत की बात है. हालांकि, अभी कम संख्या में जांच हो रही है, उसी अनुपात में मरीज मिल रहे हैं. आज रविवार को 24 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें पामगढ़ में 2 मरीज मिले हैं, जिसमें एक चपरासी भी हैं. अन्य 4 मरीज जो मिले हैं, वे मस्तूरी ब्लॉक के हैं, जो पामगढ़ अस्पताल में जांच कराने पहुंचे थे.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/qj6tOEVKt2c “]