जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने जिले के विभिन्न नगर व ग्रामों के कुल 10 कंटेनमेंट जोन को मुक्त घोषित कर दिया है। पूर्व में आदेश जारी कर इन नगर व ग्रामों के चिन्हित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
प्रतिबंधित क्षेत्रों में निवासरत जनसंधारण को संभावित असुविधा के निवारण के लिए घोषित कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से मुक्त घोषित कर दिया गया है।
जिला दण्डाधिकारी के जारी आदेश के अनुसार पामगढ़़ तहसील के ग्राम मेऊ, कोड़ाघाट, पामगढ़ व धनगांव, डभरा तहसील के नगर पंचायत चन्द्रपुर के वार्ड क्रमांक 06 व ग्राम डोमनपुर,
तहसील मुख्यालय मालखरौदा के वार्ड क्रमांक 08 सक्ती तहसील के ग्राम बाराद्वार बस्ती और जैजैपुर तहसील के ग्राम परसाडीह के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है ।