रामायण और महाभारत सुनकर बिताए हैं बचपन के साल, भारत की मेरी कल्पना में हमेशा एक खास जगह थी : बराक ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ में लिखा है कि इंडोनेशिया में गुज़ारे बचपन के वर्षों में वह रामायण और महाभारत सुना करते थे.
उन्होंने लिखा है कि ‘2010 में बतौर राष्ट्रपति अपने भारतीय दौरे से पहले वह कभी भारत नहीं आए थे, लेकिन भारत की मेरी कल्पना में हमेशा एक खास जगह थी.’
‘कॉलेज में मेरे भारतीय और पाकिस्तानी दोस्त थे.’



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!