जांजगीर-चाम्पा जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े तेजी से बढ़े, पिछले 10 दिनों में 39 मरीजों की मौत, कोरोना जांच में देरी को वजह बता रहे स्वास्थ्य विभाग के अफसर

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. बीते 10 दिनों में जिले के 39 मरीजों की मौत हुई है, वहीं अब तक 174 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में रोकवरी रेट 91 फीसदी है.
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना जांच में देरी और देर से अस्पताल पहुंचने की वजह से मरीजों की मौत ज्यादा हो रही है, इसलिए लक्षण नजर आते ही कोरोना जांच कराने की बात कही गई है. शनिवार को भी जिले में 270 कोरोना मरीज मिले थे. इस तरह जिले में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है.
जिले में अब तक 1 लाख 5 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 13 हजार 670 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने कहा है कि कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले मरीजों को कोविड सेंटर में इलाज कराना चाहिए, क्योंकि अस्पताल में इलाज की सुविधा है, जबकि लोग होम आयसोलेशन ले रहे हैं और जांच सुविधा के अभाव में समस्या एकाएक बढ़ जाती है.



error: Content is protected !!