मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा में निर्देशों का कड़ाई से पालन करें : कलेक्टर, कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक आयोजित

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड कोर कमेटी की बैठक ली । कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। मृत्यु के कारण की समीक्षा से मृत्यु की संख्या में कमी लाने के लिए कार्य योजना बनाई जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर करूण डहरिया को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है । नायब तहसीलदार शेखर पटेल और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सीएमएचओ डाॅक्टर एसआर बंजारे को दिए। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सिन स्टोर के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेें। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।



error: Content is protected !!