जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने युवक से 43 हजार की लूट करने और उसे जहरीला पदार्थ पिलाने वाले फरार मुख्य आरोपी रजत दीवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी रजत दीवान, आदतन बदमाश है. उसके खिलाफ़ थाने में कई मामले दर्ज है. लूट के मामले में 2 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
दरअसल, 15 दिन पहले बम्हनीडीह में युवक से 43 हजार की लूट कर उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया गया था और युवक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे. मामले के फरार मुख्य आरोपी रजत दीवान को गिरफ्तार किया गया है और 2 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.