हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में ब्रेक लगाने के बाद ट्रक के अचानक रुकने से पीछे में आ रहा बाइक सवार युवक टकरा गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर बलौदा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है.
बिरगहनी गांव निवासी 25 साल के राकेश जाटवर अपनी बाइक में सवार होकर जा रहा था. इस बीच आगे में जा रहे ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी, जिससे बाइक सवार युवक पीछे से ट्रक में टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर परिजन भी पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है और वे सदमे में हैं. मामले में पुलिस जांच कर रही है.