सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक अन्य बुजुर्ग हुआ घायल, मौके पर लोगों की भीड़, तफ़्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के कमरीद गांव में सड़क हादसे में बाइक 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक युवक यशवंत श्रीवास और गणेश कश्यप, कोंसमन्दा गांव के रहने वाले थे. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है.

चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि कोंसमन्दा गांव के बाइक सवार 2 युवक किसी काम से कमरीद गांव की ओर गए थे. यहां दोनों हादसे के शिकार हो गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर से 1 अन्य बुजुर्ग भी घायल हुआ है, उसे जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया है.
एसडीओपी ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में जांच की जा रही है कि बाइक सवार दोनों युवक गिरे हैं कि किसी वाहन ने टक्कर मारी है. मामले में जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!