जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में वार्ड 18 का पार्षद पति रामकुमार यादव, मनमानी पर उतर आया है. जिस मोहल्ले को पहले से रमन नगर के नाम से जाना जाता है, उसके प्रवेश द्वार की पुताई कर घड़ी चौक कर दिया गया है. इस बात को लेकर मोहल्लेवासियों में पार्षद पति के खिलाफ नाराजगी है.
पार्षदों ने भी रमन नगर को घड़ी चौक लिखने पर आपत्ति जताई है. इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम और सीएमओ को की गई है और रमन नगर के प्रवेश द्वार के नाम को पहले की तरह नहीं रखने पर 10 फरवरी को धरना, चक्काजाम की चेतावनी दी गई है.
आपको बता दें, वार्ड 18 के इस मोहल्ले को रमन नगर के तौर पर जाना जाता है और मोहल्ले वालों के दस्तावेजों में भी रमन नगर का ही पता अंकित है, फिर भी पार्षद पति की मनमानी इतनी कि रमन नगर के प्रवेश द्वार पर घड़ी चौक लिखवा दिया है. इस बात से मोहल्लेवालों में नाराजगी है.
मामले में सीएमओ ने कहा है कि मामले की शिकायत मिली है. इंजीनियर को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी.
पूर्व सांसद ने भी रमन नगर पर दी है सहमति
मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है. उस ज्ञापन में पहले की तरह रमन नगर लिखने की मांग की गई है. इस ज्ञापन में पूर्व सांसद कमला देवी पाटले ने भी हस्ताक्षर किया है और मोहल्लेवासियों की मांग पर सहमति जताई है. दरअसल, रमन नगर के प्रवेश द्वार का निर्माण तत्कालीन सांसद कमला देवी पाटले की निधि से हुआ था. प्रवेश द्वार पर ‘सांसद मद से निर्मित प्रवेश द्वार’ लिखा गया था, उसे भी कांग्रेस पार्षद के पति ने पुताई कर हटा दिया है. इस पर पूर्व सांसद के समर्थकों ने आपत्ति जताई है.