बलौदा में सीएमओ समेत 24 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का किया गया वैक्सीनेशन

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत बलौदा के सीएमओ अंकुर पांडेय समेत 24 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सिनेशन किया गया.
बलौदा नपं के सीएमओ अंकुर पांडेय ने बताया कि दफ्तर में 84 स्टाफ हैं. इनमें से आज 24 फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीनेशन किया गया. इसमें उप अभियंता भुवन कौशिक के नाम भी शामिल हैं. सीएमओ ने कहा है कि सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके बाद शासन के निर्देश के आधार पर आगे वैक्सीनेशन की पहल की जाएगी.



error: Content is protected !!