फैन्स के लिए खुशखबरी, वीरेंद्र सहवाग के साथ फिर पारी का आगाज करेंगे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, मोहम्मद कैफ सहित कई संन्यास ले चुके क्रिकेटर एक बार फिर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। आप सोच रहे होंगे कि क्या इन्होंने संन्यास से वापस आने का फैसला कर लिया है। नहीं, ये सभी दिग्गज खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 5 मार्च से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात है कि एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे।




छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच शाम से 7 बजे से खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 5 मार्च को है।


 

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!