राज्य सरकार की ओर से पेश बजट पर अब विधानसभा में चर्चा कराई जाएगी

राज्य सरकार की ओर से पेश बजट पर अब विधानसभा में चर्चा कराई जाएगी। बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में सोमवार रात भाजपा विधायक दल की बैठक हुई।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आवास पर आयोजित इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, ननकी राम कंवर, समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार की ओर से पेश बजट पर विधानसभा में चर्चा के दौरान सरकार को जमकर घेरा जाए,
इसके लिए बाकायदा जवाबदेही तय की कर दी गई है। विभागवार बजट पर चर्चा के दौरान भी भाजपा की ओर से कौन से नेता सरकार को घेरने का काम करेंगे, इसे भी तय किया गया है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

error: Content is protected !!