Road Safety Series: जीत का चौका लगाने उतरेगी इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया लैजेंड्स

सीरीज की दावेदार सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लैजेंड्स रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स से भिड़ेगी

रायपुर:सीरीज की दावेदार सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लैजेंड्स रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स से भिड़ेगी. पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लैजेंड्स का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा. अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लैजेंड्स अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं. साथ ही वह 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

दूसरी तरफ, इंग्लैंड लैजेंड्स ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लैजेंड्स को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है. टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लैजेंड्स कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं. सहवाग ने पिछले मैच में बांग्लादेश लैजेंड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी.
मध्यक्रम में ऑलराउंडर युवराज सिंह, यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिल रही है. इसके अलावा मुनाफ पटेल, इरफान और आर विनय कुमार की तिगड़ी नई गेंद के साथ काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं. युवराज और यूसुफ के अलावा प्रज्ञान ओझा भी स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे. इंग्लैंड लैजेंड्स में सभी की निगाहें एक बार फिर से केविन पीटरसन पर होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश लैजेंड्स के खिलाफ अपने पुराने रंग में लौटते हुए 17 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि पीटरसन को इन फॉर्म इंडिया लैजेंडस की गेंदबाजी के खिलाफ सतर्क रहना होगा.
गेंदबाजी विभाग में टीम के पास क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रेडवेल, मैथ्यू होगार्ड, रयान साइडबॉटम और साजिद महमूद जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर इन धीमी विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी करते हैं. पनेसर, निश्वित रूप से तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद करेंगे और उनके खिलाफ अपने पुराने दिनों की गेंदबाजी को याद करेंगे.

error: Content is protected !!