पहलवान गीता (Geeta Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) की ममेरी बहन रितिका फोगाट (Ritika Phogat) ने एक कुश्ती मैच में हारने के बाद आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक, रितिका फोगाट ने भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुषों की कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो 12 से 14 मार्च के बीच हुई थी।
14 मार्च को खेले गए फाइनल में रितिका केवल एक अंक से हार गई और पहलवान इस हार को सहन नहीं कर सकी। उसने रात करीब 11 बजे खुद को फांसी लगा ली। वह 17 साल की थी। जानकारी के मुताबिक, उस मैच के दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान भी मौजूद थे।
रितिका ने द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह फोगट से ही ट्रेनिंग ली थी। राजस्थान के झुंझुनू के जैतपुर गांव की निवासी, रितिका हरियाणा में महावीर फोगट स्पोर्ट्स अकादमी में पांच सालों से कुश्ती सीख रही थी और अभ्यास कर रही थी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के पुलिस अधीक्षक राम सिंह बिश्नोई ने एक बयान जारी कर कहा कि रितिका की मौत की जांच शुरू हो गई है। राम सिंह बिश्नोई ने कहा, “बबिता फोगट की ममेरी बहन और पहलवान रितिका ने 17 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे की वजह राजस्थान में हाल ही में कुश्ती टूर्नामेंट में उसकी हार हो सकती है। जांच चल रही है।”