ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर : सेमीनार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर के द्वारा नैला में 18 मार्च 2021 को विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल और प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के सानिध्य में शैक्षणिक मनोबल वृध्दि हेतु सेमीनार (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे – मुन्हे बच्चे चित्र कला प्रतियोगिता में सम्मिलत हुये। यह प्रतियोगिता विद्यालय के समिति के सदस्य श्रीमती बबीता धानुका और विष्णु धानुका के सहयोग व संरक्षण में किया गया। इस चित्र कला प्रतियोगिता का विषय ‘वृक्ष बचाओ, जल बचाओ और ‘कोविड-19 से बचाव‘ रखा गया था।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में वी.आई.पी सिटी के ही नहीं अपितु जाँजगीर के अन्य क्षेत्रो के अधिक से अधिक बच्चों ने भाग लेकर समस्त बच्चों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मोटीवेशनल विडियो व कोविड-19 से बचाव के उपायों को विडियो के माध्यम से दिखाया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ वर्ग में विजेता रहें सृष्टि सिंघल (कक्षा-छठवीं), नम्रता अग्रवाल (कक्षा-छठवीं), आन्या अग्रवाल (कक्षा-छठवीं), वैभव अग्रवाल (कक्षा-छठवीं) और सिद्धि अग्रवाल (कक्षा-नवीं) तथा कनिष्ठ वर्ग में विजेता रहें आरोही अग्रवाल (कक्षा-पहली), अराध्या सोनी (कक्षा-तीसरी), काव्या अग्रवाल (कक्षा-चैथीं) अराध्या अग्रवाल (कक्षा-चैथीं) और जीनी अग्रवाल (कक्षा-पाँचवीं) और इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ बच्चों को जूस और चाॅकलेट वितरित किया गया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि विजेता प्रतियोगी छात्र-छात्राएँ यदि विद्यालय में प्रवेश लेते है तो विद्यालय उन्हें 5000/- रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।



error: Content is protected !!