जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरूवार को नवागढ़ विकासखण्ड के धुरकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खोखरा, मेंहदा हाईस्कूल में बनाए गए कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों में 45 साल से अधिक उम्र के पात्र लोगों का टीकाकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र में चल रहे टीकाकरण की जानकारी लोगों तक नियमित रूप से पहुंचे ताकि 45 साल के हितग्राही टीकाकरण का लाभ उठा सकें।
उन्होंने लोगों से आगे आकर टीकाकरण कराने की अपील भी की। धुरकोट केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सचिव प्रकाश साहू अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले के 168 केन्द्रों में कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन के लिए सामुदायिक, प्राथमिक, उपस्वास्थ्य केन्द्रों आदि में लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। सभी 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जानी है, इसलिए सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर से केन्द्र तक पहुंचे। कोविड के संक्रमण से बचने के लिए जिले में भी टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है। टीकाकरण केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं की गई है।
उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि टीकाकरण के दौरान हितग्राहियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों में लगाई जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, वे अपनी सुरक्षा के साथ मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करें। अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहनीश देवांगन, बीएमओ एवं टीकाकरण प्रभारी पुष्पेन्द्र लहरे आदि उपस्थित रहे।
बाहर से आने वालों की दें जानकारी
जिपं सीईओ ने सरपंच, सचिव से कहा कि गांव में दूसरे जिले, राज्य से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी ग्राम पंचायत को जरूर दें, ताकि उनका टेस्ट कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए जरूरी है कि सतत रूप से हाथ धोते रहे, मास्क लगाकर रखे, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।