BIG NEWS : हत्या के आरोप में पति, ससुर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, चारों आरोपी भेजे गए जेल, एक दिन पहले नदी में बोरे में भरी हालत में महिला की मिली थी लाश, इस तरह की गई थी हत्या और ऐसे हुआ खुलासा… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, ससुर, दामाद समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. मामले का एक आरोपी, कोरबा जिले का रहने वाला है.
दरअसल, पचोरी गांव के रोहित कर्ष की शादी नंदनी कर्ष से हुई थी. शादी के बाद दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. इस बीच पति रोहित कर्ष ने सारागांव थाने पहुंचकर नंदनी कर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस जांच कर रही थी.
उधर, 24 अगस्त को बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के कपिस्दा गांव की सोन नदी में महिला की लाश मिली, जिसकी पहचान नंदनी कर्ष में हुई थी. बोरे में भरे हालत में शव मिलने से मामला संदिग्ध था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई.
मामले में सारागांव पुलिस ने पति रोहित कर्ष से पूछताछ की तो उसने अक्सर झगड़ा होने पर अपने पिता और अन्य 2 रिश्तेदार के साथ मिलकर नंदनी का गला दबाया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को जला दिया, फिर बोरे में शव को भरकर सोन नदी में फेंक दिया. सारागांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी पति रोहित कर्ष, मोहित बरेठ, ससुर रामधन कर्ष और दामाद माखन कर्ष को गिरफ्तार किया है. आरोपी दामाद माखन कर्ष, कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र का रहने वाला है. सभी चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  Baloda Murder Arrest : ठड़गाबहरा में पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!