जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने सूने घर में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जैजैपुर के मनहरण सोनवानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 से 23 अगस्त के बीच सूने घर की आलमारी में रखे जेवर और नगदी की चोरी, अज्ञात चोरों ने की है. रिपोर्ट पर 457, 380 के तहत पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और जांच शुरू की.
जांच के बाद मामले में पुलिस ने अब्दुल खान और बुधराम चन्द्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए गए जेवर और 8 सौ नगद जब्त किया. साथ ही, चोरी करने प्रयुक्त रॉड को भी पुलिस ने जब्त किया है.