छत्तीसगढ़ : बिजली विभाग में अब 1500 नहीं, बल्कि 3000 पदों पर भर्ती होगी… विस्तार से पढ़िए…

रायपुर. बिजली विभाग में अब 1500 नहीं, बल्कि 3000 पदों पर भर्ती होगी। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने लाइनमैंन के पदों को दोगुना कर संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। पिछले महीने ही राज्य सरकार ने 1500 पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी कर दी थी, लेकिन इसी बीच संविदाकर्मियों ने हड़ताल कर दिया, जिसके बाद विद्युत वितरण कंपनी ने आश्वासन दिया था कि पदों को दोगुना कर दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने बताया, छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी। पहली बार होगा, जब बिजली विभाग में इतनी बड़ी संख्या में भर्ती होगी, जिसमें मूल निवासी आवेदन करेंगे। आवेदन 20 सिंतबर तक आनलाइन भरे जायेंगे। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिलों के लिए सर्वाधिक 2434 पदों पर लाइनमैनों की भर्ती होगी। वहीं बस्तर के लिए 261 और सरगुजा के लिए 305 पदों पर भर्ती होगी। नियमावली के मुताबिक, अनुभवी और संविदा पर काम कर रहे लाइनमैनों को अनुभव के आधार पर अंक दिये जायेंगे। 1 से 3 साल के अनुभव वालों को 20 अंक और 3 साल से ज्यादा अनुभव वालों को 30 अंक दिये जायेंगे। इन पदों के लिए पे-मैट्रिक्स एस-1, 14800-33000 वेतन दिया जायेगा।



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

error: Content is protected !!