मुख्यमंत्री ने किसान पोर्टल लॉन्च किया, इन योजनाओं की मिलेगी जानकारी…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एकीकृत किसान पोर्टल ‘‘किसान डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन’’ की शुरूआत की। कृषि विभाग द्वारा तैयार किए गए इस पोर्टल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना और कोदो-कुटकी रागी उपार्जन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक ही बार पंजीयन कराना होगा।
इस पोर्टल के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रबंधन, पर्यवेक्षण और रिपोर्टिंग में आसानी होगी। साथ ही, भूमि और गिरदावरी के भुईंया पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकेगा तथा सटीक और त्वरित डाटा भी प्राप्त की जा सकेगी। इस पोर्टल से किसानों की जमीनों के भौतिक सत्यापन और योजनाओं के तहत उन्हें दी जाने वाली राशि की गणना करने में भी आसानी होगी।



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : टेमर गांव में डंडे से मारकर गाय की हत्या, जिले में बढ़ रही गौ हत्या के मामले, हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी फरार, जिले में गौ हत्या की यह तीसरी घटना

error: Content is protected !!