बारिश, इस साल हुई इतनी बारिश… जानिए… किस ब्लॉक में कितनी हुई बारिश… ये पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. जिले में 1 जून से 9 सितम्बर तक 882.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इस अवधि में 956 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में- 745.2, मिलीमीटर, अकलतरा- 1130.9, बलौदा- 1080.7, नवागढ़- 949, पामगढ़- 893.7, चांपा- 969.5, सक्ती- 792.4, जैजैपुर- 744.5, मालखरौदा – 814.5, डभरा- 996.1, शिवरीनारायण- 850.8, बम्हनीडीह- 727.8, सारागांव- 656.3 और नया बाराद्वार तहसील में – 998.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.



error: Content is protected !!