कौन हैं सीए फाइनल परीक्षा-2021 के 3 टॉपर्स, जानिए…

आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा-2021 (पुराना और नया कोर्स) का परिणाम घोषित कर दिया है। नए कोर्स में मुरैना (मध्य प्रदेश) की नंदिनी अग्रवाल, इंदौर की साक्षी ऐरन और बेंगलुरु (कर्नाटक) की बागरेचा साक्षी राजेंद्रकुमार ने क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की। वहीं, मंगलुरु (कर्नाटक) की रूथ क्लैर डिसिल्वा ने पुराने कोर्स की परीक्षा में टॉप किया।
नंदिनी के 21-वर्षीय भाई को मिला 18वां स्थान



error: Content is protected !!