अगले 5 दिनों तक इन 3 राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP) और गुजरात (Gujarat) में अगले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश के नए चक्र शुरू होने के भी आसार हैं. विभाग ने राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. कहा जा रहा है कि यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली में मानसून के दौरान इतनी बारिश दर्ज की गई है।
IMD की तरफ से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तराखंड में 23 से 26 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 से 24 सितंबर के बीच तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा में 25 सितंबर और गंगीय पश्चिम बंगाल में 26 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू हो रहा है।
विभाग के मुताबिक, 24 सितंबर तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 23 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी के आसार हैं।



error: Content is protected !!