छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवा के साथ ही भारी वर्षा होने की संभावना

रायपुर. मौसम विभाग ने ’चक्रवाती तूफान-गुल-आब’ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान पिछले छह घंटे के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ गया है और उत्तर पश्चिम तथा आसपास के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केन्द्रित है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुल-आब चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तेज हवा चलने के साथ ही संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. यह चक्रवात कमजोर होकर अवदाब के रूप में कल सुबह बस्तर जिले में प्रवेश कर सकता है.
इसके कारण सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भी भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है, वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में इस दौरान मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!