ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्रांगण में ’महात्मा गांधी जी’ का 152 वां वर्षगांठ हर्षोल्लास से संम्पन्न

जांजगीर-चाम्पा. महात्मा गांधी जी के 152 वीं वर्षगांठ के शुभअवसर पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्रांगण में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी की 117 वीं जयंती आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आनलाइन क्लास के माध्यम से 01 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर कक्षावार गूगल क्लासरूम में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा पहली से दूसरी स्लोगन प्रतियोगिता, कक्षा तीसरी से पांचवी तक निबंध प्रतियोगिता, कक्षा छठवीं से दसवी तक जनरल नाॅलेज प्रतियोगिता रखा गया।
विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य सोनाली सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह द्वारा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात ‘’वैष्णव जन को तेने कहिए पीड़ पराई जाणें रे’’ भजन से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सोनाली सिंह के द्वारा गांधी जी द्वारा दिये गये विचार पर चलने के लिए कहा गया व उनके सुविचार के साथ गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल के द्वारा महात्मा गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री का जीवन परिचय देते हुए कुछ अनछुए बातों बताया गया तथा शास्त्री जी के द्वारा किये गये कार्यो के बारे मे बताया कि शास्त्री जी एक धर्मनिरपेक्ष, मजबूत, गौरवशाली भारत का सपना देखने वाले धरतीपुत्र थे। लालबहादुर शास्त्री को देश का सबसे सरल, सबसे ईमानदार, सबसे कर्मठ, तेजस्वी माना जाता हैं। वे देश के जवानो व किसानों की गरिमा का उद्घोष करने वाले जाने जाते है. साथ ही शास्त्री जी के अनछुए पहलुओ को धरती के लाल नामक पुस्तक में विस्तार पूर्वक व्यक्त किया गया है. प्रियंका शर्मा के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी किये गये जिसका उत्तर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दिया गया.
शिक्षिका आशा राठौर ने हिन्दी भाषण दिया तथा गांधी जी व शास्त्री जी के विषय से संबंधित अपने विचार समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मुख प्रस्तुत किया.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का विद्यालय की शिक्षिका प्रीति बाला सिंह द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन नीलम सिंह द्वारा किया गया. अंत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्राचार्या व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने साफ-सफाई कर विद्यालय परिसर को स्वच्छ किया.



error: Content is protected !!