जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने स्कूटी की चोरी करने वाले युवक और खरीददार को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी एक ही गांव कोटमीसोनार के रहने वाले हैं. स्कूटी चोरी का यह मामला 10 माह पहले का है.
पुलिस के मुताबिक, 12 जनवरी 2021 को तरुण अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10-11 जनवरी की दरमियानी रात घर के बगल से स्कूटी की चोरी कर ली गई है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था.
अभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटमीसोनार गांव का विक्की उर्फ विवेक टण्डन ने चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्कूटी की चोरी करना और गांव के ही लक्ष्मी यादव के पास बिक्री करने बताया. मामले में पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.