ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाक से पीछे भारत, देश में भुखमरी की स्थिति को बताया गया ‘गंभीर’

दुनियाभर में भूख और कुपोषण दर्शाने वाले ग्लोबल हंगर इंडेक्स ( जीएचआई ) 2021 में भारत 116 देशों की सूची में अपनी 2020 की रैंकिंग (94) से फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है. भारत इस सूची में पाकिस्तान (92), बांग्लादेश (76) और नेपाल (76) से पीछे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में भुखमरी की स्थिति ‘गंभीर’ है.
चीन समेत 18 देश ने 5 से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष पर.



इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

error: Content is protected !!