जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाने की पुलिस ने 40 पाव देसी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से पता चला कि महंत गांव के रोहित यादव के द्वारा अवैध रूप से बिक्री करने शराब रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और 40 पाव देसी शराब के साथ आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार किया. मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.