तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन से कुचलकर पिता की मौत, बेटा बाल-बाल बचा, गुस्साए लोगों ने 5 घण्टे चक्कजाम किया

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के अमलीडीह गांव के पास तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटा बाल-बाल बचा है. यहां गुस्साए लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने आरोपी कैप्सूल वाहन के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
अमलीडीह गांव के नन्दलाल काठौर अपने बेटे संजय काठौर के साथ हसौद सामान लेने गए थे. यहां से वे लोग लौट रहे थे और अमलीडीह के पास पहुंचे थे कि डभरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और पिता नन्दलाल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटा संजय बाल-बाल बचा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. इस तरह मार्ग 5 घण्टे बन्द रहा.



error: Content is protected !!