दक्षिण अफ्रीकी उपन्यासकार डेमन गलगट ने अपने उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ के लिए बुकर पुरस्कार व £50,000 (₹50 लाख) का इनाम जीता है। डेमन ने पुरस्कार जीतने पर कहा कि वह इसके लिए बेहद आभारी हैं। गौरतलब है कि 2003 व 2010 में भी उनके उपन्यासों के लिए उन्हें बुकर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।