डभरा में इस तारीख को लगेगा रोजगार पंजीयन एवं कॅरियर मार्गदर्शन शिविर, पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सक्ती, डभरा और मालखरौदा क्षेत्र के युवाओं की सहुलियत के लिए वहां के शासकीय आई.टी.आई. भवन में प्रतिमाह एक दिन रोजगार पंजीयन एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डभरा के शासकीय आईटीआई भवन में 11 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार पंजीयन एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर किया जा रहा है।
शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जावेगा। पंजीयन का कार्य प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक होगा। नया पंजीयन के लिए समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्रों के साथ आवेदक को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। नवीनीकरण के लिए रोजगार पंजीयन की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति लाना होगा। नया रोजगार पंजीयन के लिए विभाग की वेबसाईटwww.exchange.nic.in में ऑनलाईन फार्म जमा कर शिविर में सत्यापन कराना होगा। शिविर में समस्त प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर पंजीयन और नवीनीकरण कार्य करा सकते है।



error: Content is protected !!