नायका की फाउंडर बनीं भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति… पढ़िए…

ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार को नायका की लिस्टिंग के बाद उसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति बढ़कर $6.5 अरब हो गई जिससे वह भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं। बुधवार को सूचीबद्ध होने के बाद शेयर बाज़ार में नायका के शेयरों में 89% की तेज़ी आई। फाल्गुनी ने 2012 में नायका की स्थापना की थी।
नायका का बाज़ार पूंजीकरण हुआ ₹1 लाख करोड़ से अधिक



इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!