हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने युवक से 10 हजार रुपये लूटपाट करने और मारपीट कर मोबाइल को तोड़ने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग है, जिसे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज़ा गया है, वहीं 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक,14 नवम्बर को सरखों निवासी मनोहर सूर्यवंशी, ठेकेदार से हिसाब के बाद 10 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहा था. बाइक में शिवादास भी साथ में था. इस दौरान चुनबुन गांव के पास कुछ युवकों ने रास्ता रोका और मारपीट करते हुए मोबाइल को तोड़ दिया था. फिर 10 हजार रुपये को लूट लिया था.
मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जुर्म दर्ज कर संदेहियों को हिरासत में लिया था. आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने 4 आरिपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग है. प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है.
जांजगीर. 4 माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब SP से लगाई गुहार.
जांजगीर. युवक से लूटपाट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. एक आरोपी है नाबालिग.
जांजगीर. सरकारी जमीन में बेजाकब्जा, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण.
जांजगीर. जंगली सुअर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, 4 आरोपी हैं अब भी फरार.